भाषा का सीधा सम्बन्ध होता है स्वाभिमान (स्वयं की परिभाषा) के साथ | इसीलिए आइए, हिंदी अभिव्यक्तियों में समय के साथ आई अशुद्धता दूर करें | अन्य क्षेत्रीय भाषाओं का भी पूरा सम्मान है | अशुद्धत्ता अन्य भाषाओं में भी आई हो सकती है | वे भी इस कोर्स से प्रेरणा ले सकते हैं |