Addwit Center for Emotional Wellness (ACEW)

Our approach

To begin with, we wish that you do not require our services. In case you like to meet for a counselling will appreciate it if you can make it as a counselling for preventive treatment. We do a number of sessions to create awareness about identifying the initial signals so that a signal does not become an emotional illness. सबसे पहले, हम चाहते हैं कि आपको हमारी सेवाओं की आवश्यकता न पड़े। यदि आप परामर्श के लिए मिलना चाहें, तो अच्छा होगा यदि काउंसेलिंग (विलम्ब होने से पहले) समस्या की रोकथाम के लिए हो | आरंभिक संकेतों को पहिचानने के लिए हम अनेक जागरूकता सत्र आयोजित करते हैं, ताकि आप स्वयं संकेतों को पहिचान जाएं, और ये सिम्पटम्स भावनात्मक रोग ना बन पाएँ | 

Hence ,the sequence with which we approach to counselling on emotional Wellness is; इसलिए, भावनात्मक स्वास्थ्य पर परामर्श के लिए हम जिस क्रम से संपर्क में आते हैं, वह इस प्रकार हैं – 

  1. Organising or attending and awareness session जागरूकता सत्र का आयोजन या उसमें भाग लेना
  2. Preventive counselling रोकथाम (प्रिवेंटिव) परामर्श
  3. Curative counselling उपचारात्मक परामर्श
Why seek counselling?
  • When there is some illness on the body, we rush to a doctor. Perfect. जब शरीर पर कोई रोग होता है, तो हम डॉक्टर के पास भागते हैं। बिल्कुल सही।
  • But, how about illness in the invisible parts of our body – mind, emotions, iltellect, memory, self-awareness, psyche, and overall conssciouness? These too are integral part of what we are. When these get hurt, the performance at school or work, life, prosperity, and relationships suffer. लेकिन, हमारे शरीर के अदृश्य भागों – मन, भावनाएँ, बुद्धि, स्मृति, आत्म-जागरूकता, मानस और समग्र चेतना में अस्वस्थ्यता हो तब क्या? ये भी हमारे अस्तित्व का अभिन्न अंग हैं। जब ये क्षतिग्रस्त होते हैं, तो स्कूल या कार्यस्थल में परफॉर्मेंस, जीवन, समृद्धि और आपसी सम्बन्ध प्रभावित होते हैं।

It takes an expert to diagnose these very subtle, invisible parts of machine that we are. Addwit Center for Emotional Wellness is here at your service. मशीन के इन बहुत सूक्ष्म, अदृश्य भागों का निदान करने के लिए एक विशेषज्ञ की आवश्यकता होती है। अद्वित सेंटर फॉर इमोशनल वेलनेस आपकी सेवा में है।

Please see also –

Arvind Agrawal, PhD, MBA, has a keen understanding of cause-affect relationships. He has, with Krupa of Maa saraswati, written several books and created courses in area of management of critical life positions, ethical prosperity, education, parenting, and emotional wellness. His counselling style involves prescribing actionable techniques that enable the participants for permanent recovery. He also uses interventions based on Indic (Bharateey) knowledge systems liberally in all the prescription.

अरविंद अग्रवाल, पीएचडी, एमबीए, को कारण-प्रभाव संबंधों (cause-effect relationship) की गहरी समझ है। उन्होंने माँ सरस्वती की कृपा से अनेक पुस्तकें लिखी हैं और जीवन के क्रिटिकल  टर्निंग पॉइंट्स, नैतिक समृद्धि, शिक्षा, पेरेंटिंग, और भावनात्मक वेलनेस के क्षेत्र में पाठ्यक्रम बनाए हैं। उनकी परामर्श शैली में ऐसी एक्टिव तकनीकें होती है जो प्रतिभागियों को स्थायी रूप से ठीक होने में सक्षम बनाती हैं । डॉ. अरविन्द अपनी पद्धत्ति में भारतीय ज्ञान प्रणालियों पर आधारित समाधानों का भी समावेश  करते हैं।

  • Thank you. Date and time for appointment shall be confirmed within 3 days. 
  • Fees – Preventive counselling: ₹2100 (3 sessions) | Remedial sessions at an average ₹700/session. (Home visit if required, extra).
  • Mode – In-person meeting only, exceptional cases apart.
  • Address – Holistic Homeopathic Clinic, 3-Shree Vighnaharta CHS, Plot 10, Sector 2, Kharghar, Navi Mumbai, Maharashtra 410210, India

Book an appointment