Current Status
Ended
Price
₹490.00
Program ended

The selection process for the role of Director for The Strategic Advantage Program which offers world’s ONLY framework for work-life balance and ethical prosperity; based upon the six crucial life positions.

T-SAP is The Strategic Advantage Program. It covers awareness about six critical life positions that directly control the work-life balance and quality of life. Because having the awareness of these six crucial turning points can provide “strategic advantage” to the person (compared to those who are not aware about it); hence, this has been given the name The Strategic Advantage Program.

Her/His main role is to lead the program – assist others in getting awareness and necessary skills to follow the framework of six critical life positions. To handle this, s/he will get a dashboard on Addwit platform. Her/His profile shall be published on Addwit website.

Completely her/his decision. She/he can procure a number of seats for online programs and/or copies of books as per her/his own plans. N-1, (where N = number of units purchased for the SKU); shall be considered for paying out commissions; which range between 8% to 18%

Work-from-home role – Yes, absolutely. Network marketing – NO absolutely.

No. Directors can set their own pace.

By and large, Addwit Institute is a virtual entity. Currently (2024) we are working within India, and whole-India is the territory assigned to everyone. Once we bring in multi-currency fee structure/pricing, then we will expand our operations.

Please see the details below as well. There are modules to impart insights about – 

  • The three foundational frameworks that make Addwit programs reliable – frameworks for six critical life positions, for ethical prosperity and the I-g-P Framework. 
  • Tasks / Project submissions based on above
  • Orientation about reach-out strategies and programs
  • Strategies for creating awareness
  • Selecting your own theme specialisation and customer-segment specialisation

The person must have (1) fairly good English, (2) proficiency and respect for at least one local language, (3) confidence that we can use the Indian Knowledge System to address many of the complex socio-economic problems we face, (4) patience and personal confidence; and (5) a knack for guiding others, for taking initiative to reach-out to them. (Please send CV to care@addwit.org )

हम सबने अनुभव किया होगा कि समान शिक्षा लिए हुए सहपाठियों की जीवन की गुणवत्ता एक जैसी नहीं होती – अतः अनुभव-प्रमाण से कहा जा सकता है कि जीवन की गुणवत्ता औपचारिक शिक्षा पर निर्भर नहीं करती | जीवन की गुणवत्ता को हम आपसी बोलचाल में नाम कोई भी दें – वर्क-लाइफ बेलेंस, सफलता, सम्पन्नता, संतुष्टि – हम सभी चाहते हैं कि जीवन में गुणवत्ता और संतुलन हो |

जीवन में गुणवत्ता और संतुलन होने का संशय DOUBT होने के कारण ही हम सुरक्षात्मक DEFENSIVE हो जाते हैं; साझा प्रकल्पों PROJECTS के लिए बढ़चढ़कर अपना योगदान नहीं दे पाते |

जीवन की गुणवत्ता को केंद्र में रखकर, अद्वित इंस्टीट्यूट द्वारा T-SAP प्रोग्राम बनाया गया है | T-SAP अर्थात द स्ट्रेटेजिक एडवांटेज प्रोग्राम – एक ऐसा कार्यक्रम जो ऐसा कुछ विशेष दे जो शिक्षा और समाज नहीं दे पा रहे हैं | अद्वित T-SAP प्रोग्राम दस वर्षों के अनुसंधान के साथ बनाया गया है जिसका निष्कर्ष यह था कि (लगभग 75% प्रकरणों में) जीवन की गुणवत्ता मात्र छह क्रिटिकल टर्निंग पॉइंट्स को भलीभांति हेंडल करने से संरक्षित-संवर्धित की जा सकती है –

  • आय के साधन (जॉब या व्यवसाय) का चुनाव और प्रबंधन 
  • आय (पैसे) के विषय में हमारी मान्यताएँ और व्यवहार 
  • पेरेंटिंग के विषय में हमारी मान्यताएँ और व्यवहार 
  • विवाह के विषय में हमारी मान्यताएँ और व्यवहार 
  • भाषा और स्वाभिमान के विषय में हमारी मान्यताएँ और व्यवहार 
  • जीवन की सार्थकता के विषय में हमारी मान्यताएँ और व्यवहार

मात्र छह क्रिटिकल लाइफ पोज़िशन्स ! तदापि, यह बात लोकसंग्रह में आने में समय लगेगा, क्योंकि मान्यताओं और व्यवहार में स्थाई परिवर्तन धीमे-धीमे ही आते हैं, और इसी प्रक्रिया को एक दिशा देना, इसका नेतृत्व करना अद्वित T-SAP DIRECTOR की भूमिका को जीवंत और रोमांचक बना देता है; चुनौतीपूर्ण, किन्तु महत्वपूर्ण बना देता है |

अद्वित T-SAP प्रोग्राम की विशेषताएँ – (1) T-SAP 100% भारतीय प्रज्ञा (IKS) पर आधारित है, (2) आज सूचनायुग की परिस्थितियों के लिए भी कारगर है; एवँ (3) लोकसंग्रह को नई दिशा देने में सक्षम है | अद्वित T-SAP के माध्यम से उपलब्ध पुस्तकों, वीडियो मैगज़ीन्स, और क्यूरिकुलम का एक संक्षिप्त परिचय इस पृष्ठ पर

चयन प्रक्रिया में नौ सत्र – (1) जीवन की गुणवत्ता और वर्क-लाइफ बेलेंस के आधारभूत तत्व; (2) अद्वित फ्रेमवर्क-1: आईजीपी मॉडल; (3) प्रोजेक्ट-1: सर्वेक्षण; (4) अद्वित फ्रेमवर्क-2: जीवन में छह क्रिटिकल मोड़; (5) अद्वित फ्रेमवर्क-3: नैतिक समृद्धि का फ्रेमवर्क; (6-7) अद्वित फ्रेमवर्क के साथ असीम संभावनाएँ: भाग 1 और भाग 2; (8) T-SAP के विषय में प्रतिभागियों के प्रश्नोत्तर; (9) प्रोजेक्ट-2: मेरी कार्ययोजना PoA

सुविधाएँ – 100% वर्क-फ्रॉम-होम, मार्गदर्शन देने की भूमिका के लिए ट्रेनिंग, अपना डिजिटल डैशबोर्ड, वित्तीय लाभ |

चयन प्रक्रिया – अद्वित T-SAP DIRECTOR की भूमिका के लिए प्रत्याशी सावधानीपूर्वक, उपरोक्त रोचक प्रक्रिया (नौ सत्रों का इंडक्शन, दो प्रोजेक्ट, दो राउंड की स्क्रीनिंग) द्वारा चुने जाते हैं | प्रतिवर्ष तीन साइकल्स – अप्रैल, अगस्त, और दिसंबर में |

आवेदन – शिक्षा, आयु, प्रोफेशन, स्थान, सम्पर्क, फोटो, आदि सहित अपना प्रोफ़ाइल कृपया care@addwit.org पर ईमेल कीजिए |

Program cycle – April, August & December – each year after announcement.

PREREQUISITE - this awareness course has been designed to give introduction to the six critical life positions. Access to the program shall be for ZERO FEES for selected candidates. Watch the sample session for that course, here. (Please watch this from the point-of-view of beneficieries).